पूर्व उपसरपंच श्री शुशील ठाकरे ने अपने छोटे पोते लवीश ठाकरे का वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट/बिरसा। ग्राम पंचायत रमगढ़ी के पूर्व उपसरपंच श्री शुशील ठाकरे के द्वारा अपने पोते लवीश ठाकरे के प्रथम जन्म दिन के अवसर पर अपने निवास पर नारियल का पौधा लगाकर उनका जन्म दिन मनाया।
आजकल की आधुनिक दौड़ में जहाँ अधिकतर युवाओं द्वारा काफी संख्या में दोस्तों की भीड़ जुटाकर केक काटकर फिजूलखर्ची कर दिखावे की आधुनिकता प्रदर्शित की जा रही है वही कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस आधुनिकता की दौड़ में भी संयम रखते हुये अपनी संस्कृति की रक्षा कर रहे हैं।
ऐसे ही ग्राम पंचायत रमगढ़ी के पूर्व उपसरपंच जिन्होंने 4 जुलाई दिन सोमवार को अपने पोते के जन्मदिवस को अलग अंदाज में मनाकर आज के युवाओं के लिये एक सन्देश दिया है। उन्होंने अपने पोते के जन्मदिवस के अवसर पर लवीश ठाकरे के नाम पर नारियल का वृक्ष का रोपण कर “वृक्ष लगायें जीवन बचायें” का संदेश दिया है।
वृक्षारोपण के उपरांत उन्होंने कहा कि इस समय पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी ने बता दिया कि जीवन के लिये पेड़ पौधे व पर्यावरण की रक्षा कितनी महत्वपूर्ण है, आज के समय में ऑक्सीजन के लिये लोग एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल तक दौड़ लगा रहे हैं और समय पर ऑक्सीजन नही मिलने से मौत को गले लगा रहे हैं।
रिपोर्टर-टी.आर.पटले
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |