भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में भाजयुमो ने नगर में निकाली बाइक रैली।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा वैभव पंवार के आव्हान पर नगरीय निकाय चुनाव में नगर के सभी 33 वार्ड के भाजपा के समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा बालाघाट द्वारा नगर में मंगलवार को भव्य बाइक रैली निकाली गई। इस रैली का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय से किया गया। जो आम्बेडकर चौक, मोतीनगर, हनुमान चौक, सराफा मार्केट, कालीपुतली चौक, बस स्टेण्ड, बुढ़ी नगर के चौक-चौराहों और वार्डो का भ्रमण करते हुये वापस भाजपा कार्यालय पहॅुची जहां पर रैली का समापन किया गया। रैली में सैकड़ों की संख्या लोग मौजूद थे।
इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र सोहागपुरे ने बताया कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ कार्य करती है। उन्होंने बताया कि बाईक रैली नगर के सभी 33 वार्डो से होते हुये जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न की गई। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के बीच जागरूकता लाना है ताकि वे अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसी लिए नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की सरकार बनाये ताकि नगर का विकास कार्य हो सकें। श्री सोहागपुरे ने नगर के सभी 33 वार्डो से बाईक रैली में शामिल हुये युवाओं का भी आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया।
इस दौरान भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी रोमेश सोनवाने ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री गौरव मोनू श्रीवास्तव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगराज टेंभरे,जिला मंत्री ऋषभ,भाटिया,पंकज कुर्वे ,जिला कार्यालय मंत्री संकेत सुराना, , सह मीडिया प्रभारी शषि कुमार,विजेन्द्र बसेने,विजय धामड़े, कुणाल एलकर, सिद्धांर्थ वाजपेयी,उदित नारायण,शुभम शिवालय,जय गिरी ,अक्षय ठाकरे, सिकेंन्द्र बाजनघाटे, रमाकांत डहाके सहित अन्य जिला एवं नगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |