पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम एवं उनके सहयोगियों ने सड़क पर घायल पड़े नीलकंठ की बचाई जान।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। (टी.आर पटले)
बैहर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता भगत सिंह नेताम अपने कार्यकर्ताओं एवं अपने सुरक्षाकर्मी के साथ अपने पार्टी के काम बालाघाट से वापस दमोह लौट रहे थे तभी रास्ते में परसाटोला के पास शुक्रवार की शाम 6 बजे सड़क पर घायल अवस्था में पड़े नीलकंठ पक्षी की रेस्क्यू कर जान बचाई।
उकवा से मोहगांव मार्ग के बीच परसाटोला में सड़क पार करते समय नीलकंठ पक्षी घायल अवस्था में पड़ा था। इस पर पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह नेताम सहित उनके साथ बैठे सहयोगी की नजर गई तो उन्होंने अपनी कार रोककर पक्षी को उठाया और उसे पानी पिलाया। पानी पीते ही पक्षी में सुधार आ गया और वह थोड़ी देर बाद उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया।
श्री नेताम ने बताया कि अगर उस पक्षी को सड़क से नहीं उठाया जाता तो किसी भी गाड़ी की चपेट में आ जाता और उसकी मौत हो जाती। श्री नेताम ने लोगों से आग्रह किया है कि गर्मी का समय है, ऐसे में अपने घर के आस-पास गैलरी में या गार्डन में घर की बाउंड्री वॉल पर छोटे छोटे कटोरी में पक्षियों के लिए पानी रखें। जिससे इस भीषण गर्मी में पक्षियों की भी जान बचाई जा सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |