3 वर्ष बाद खोला गया मानिकपुरी जिझोतिया भवन का ताला

😊 Please Share This News 😊
|
नर्मदा पुरम -विगत 3 वर्षों से कड़ा मानिकपुरी जिझो तिया भवन में ट्रस्ट एवं समिति के मध्य मतभेद होने के कारण जिला कलेक्टर द्वारा भवन में ताला लगा कर रिसीवर नियुक्त किया गया। आवेदन कर्ताओं द्वारा जिसके एवज में न्यायालय की शरण लेनी पड़ी, न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों की सुनवाई के उपरांत जिला प्रशासन को भवन का ताला खोलने की निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत प्रशासन के नुमाइंदों द्वारा विधिवत पंचनामा बनाकर ताला खोलकर चाबी ट्रस्ट को दी गई। समाज के लोगों ने जिला प्रशासन की कार्यवाही को उचित ठहराते हुए निकट भविष्य में संचालन समिति के द्वारा भवन को फिर से सुसज्जित करने एवं सामाजिक गतिविधियों को प्रारंभ करने हेतु वरिष्ठ सदस्यों से आह्वान किया उक्त जानकारी देते हुए जिला समन्वयक अरुण दीक्षित ने कहा कि इस हेतु शीघ्र ही समाज की बैठक आहूत कर सभी मतभेदों को भुलाकर आपसी भाईचारा सद्भावना स्थापित कर सामाजिक गतिविधियों को प्रारंभ किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |