बैहर में जनजातीय बच्चों का ताइक्वांडो ट्रेनिंग कैम्प सम्पन्न जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को मार्शल आर्ट ताइक्वांडो में प्रशिक्षित करने का प्रयास।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। टोपराम पटले
बालाघाट। आदिवासी अंचल बैहर, बिरसा एवं परसवाड़ा के विद्यार्थियों में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो की कला का विकास कर उन्हें प्रशिक्षक के रूप में तैयार करने की सोच को लेकर जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट, जिला ताइक्वांडो खेल संघ बालाघाट एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास में सात दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।
इस संबंध में प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला ताइक्वांडो खेल संघ बालाघाट के सचिव नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि ताइक्वांडो ट्रेनिंग कैम्प में ट्रायबल डिपार्टमेंट के 25 विद्यालयों के कुल 53 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। शिविर में प्रशिक्षकों की टीम ने अल्प समय मे काफी मेहनत कर प्रशिक्षु बच्चों को अधिक से अधिक सिखाने का प्रयास किया और उन्हें प्रशिक्षण के साथ साथ आत्मविश्वास बढ़ाने, अपने क्षेत्र में क्लास लेने, स्वयं एरिना में उतर कर फाइट करने, संबंधित हिस्ट्री, टेक्निकल वर्ड, आदि अनेक बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर बच्चों में आत्मविश्वास की झलक साफ नजर आई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बैहर के पूर्व विधायक भगतसिंह नेताम, बीआरसी कुलदीप कटरे, प्राचार्य सुश्री नीलू राय एवं अन्य अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रमाणपत्र वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के प्राचार्य जयंत खांडवे, छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती नीना परिहार के अलावा जबलपुर से आए प्रशिक्षक सौरभ शंकरन, खेल विभाग के समन्वयक राजेश बम्हुरे, सहायक प्रशिक्षक अश्विनी भरणे, आयुष तोमर, भाग्यश्री बोपचे, रानी उइके एवं भगवंती खान का प्रशिक्षण में सहयोग उत्कृष्ट रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |