पंवार सर्कल बिरसा और मंडई सर्कल में नवीन कार्यकारिणी का गठन।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। टोपराम पटले
पंवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर के अनुषांगिक संघटन पंवार सर्कल बिरसा और मंडई में नवीन कार्यकारिणी का गठन सभासद स्वजातीय जनो के जनमत से सर्वसम्मति बिरसा सर्कल से श्री संतराम राणा करहू निवासी को अध्यक्ष श्री लाभसिंह बिसेन दूधी निवासी को सचिव के पद पर मनोनित किया गया है। वही मंडई सर्कल से श्री रामनाथ ठाकुर को मंडई सर्कल अध्यक्ष श्री देवेंद्र ठाकरे को उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल ठाकरे को उपाध्यक्ष श्री नेकलाल टेंभरे को सचिव श्री ताराचंद पटले को सहसचिव सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है।
विगत कई वर्षों से लगातार समाज संघठन का काम सतत व निरन्तरता के साथ करते आ रहे हैं ।आज उसी सक्रियता के आधार पर उन्हें समाज स्वजनों ने सर्कल अध्यक्ष/सचिव पद पर सुशोभित किया है। इस अवसर पर श्री प्रहलाद पटले श्री देवेंद्र पटले श्री टोपराम पटले श्री योगेश ठाकरे श्री मिथलेश पटले श्री सतीश राहंगडाले श्री राजकुमार बिसेन श्री चित्रकुमार ठाकरे श्री डिकेश राणा श्री गिरधारी राणा टिकेश चौधरी अंकू राहंगडाले सहित समाज के वरिष्ठ और कनिष्ठ लोगो ने बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |