पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने 5 एंबुलेंस एवं 16 जननी एक्सप्रेस का किया लोकार्पण कलेक्ट्रेट से झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट।(टोपराम पटले) मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 30 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में जिले को मिली 16 जननी एक्सप्रेस एवं 05 एंबुलेंस का लोकार्पण किया । इस अवसर पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने इन एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस को कलेक्ट्रेट कार्यालय से झंडी दिखाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।
जिले को मिली 5 एंबुलेंस में से एक एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम सुविधा से सुसज्जित है। जबकि चार एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस हैं। 16 जननी एक्सप्रेस को जिले के सभी विकास खंडों में आवंटित किया गया है । जिले को एक साथ 5 एंबुलेंस एवं 16 जन एक्सप्रेस की सुविधा मिल जाने से दूरदराज क्षेत्रों के गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय लाने में एवं प्रसव के लिए गर्भवती माताओं को अस्पताल पहुंचानेने में सुगमता होगी और अच्छी सुविधा मिलने लगेगी। प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सुविधा बालाघाट जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मददगार बनेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |