ईद त्यौहार को लेकर बिरसा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। आगामी ईद का त्योहार सदभावना पूर्वक मनाए जाने को लेकर 28 अप्रैल दिन गुरुवार को समय 11 बजे बिरसा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे थाना प्रभारी श्री भरत नोटिया ने सभी से त्योहार के दिन आपसी भाई-चारा बनाने एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।थाना प्रभारी श्री नोटिया ने त्योहार के दिन धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात कही।
बैठक में हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग उपस्थित होकर आगामी 3 मई 2022 को संपन्न होने वाली ईद पर्व पर विचार विमर्श किया गया। सभी लोग अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए पूरी शांति, प्रेम और भाईचारा निभाते हुए ईद पर्व को मनाने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बिरसा थाना प्रभारी श्री भरत नोटिया पिछड़ा वर्ग मोर्चा बिरसा मंडल के महामंत्री श्री भुनेश ठाकरे भाजपा युवा मोर्चा बिरसा मंडल अध्यक्ष श्री टोपराम पटले श्री नरेंद्र टेंभरे राधेश्याम तुरकर संजय राणा मौसम प्रजापति मुकेश मरकाम सहित थाना स्टाफ एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिर्पोटर- टोपराम पटले
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |