डोडरामोहर में हिंदू नववर्ष, गुडीपाड़वा पर किया राम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

😊 Please Share This News 😊
|
डोडरामोहर में हिंदू नववर्ष, गुडीपाड़वा पर किया राम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
भौरा :- ग्राम पंचापत के ग्राम डोडरामोहर मे शनिवार हिंदू नववर्ष व गुडीपाड़वा के अवसर पर राम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम रात 8 बजे डोडरा मोहर के खेडापति माता मंदिर मे प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद के तहसील अध्यक्ष श्यामराठौर ने हिन्दू नववर्ष का महत्व एवं स्वलम्बन ग्राम एवं गौ संरक्षण का महत्व बताया। कार्यक्रम में ग्राम डोडरामोहर में विहिप ग्राम समिति का गठन किया गया। जिसमें ग्राम समिति अध्यक्ष ध्रुवसिंग टेकाम एवं संयोजक सौरव कहार को नियुक्त किया गया ! सभी ग्राम वासीयो ने एक दुसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर गो संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अन्त में पवन यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |