माधव फैंस क्लब नवरात्रि के अवसर पर प्रतिदिन कर रहा खिचड़ी भोज का आयोजन

😊 Please Share This News 😊
|
माधव फैंस क्लब नवरात्रि के अवसर पर प्रतिदिन कर रहा खिचड़ी भोज का आयोजन
भौरा :- सोमवार को नगर के बस स्टैंड पर माधव फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें राहगीरों व वाहन चालकों सहित सेकड़ो लोगो ने खिचड़ी भंडारे का स्वाद चखा।
वही खिचड़ी भोज के आयोजन को लेकर माधव फैंस क्लब के संरक्षक चेतन माधव का कहना है कि माधव फैंस क्लब द्वारा पिछले 4–5 सालों से नवरात्रि के पावन पर्व पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे डेढ़ से दो कुंटल खिचड़ी का प्रसाद आमजन को वितरित किया जाता है । साथ ही शाम 6 बजे से खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया जाता है।खिचड़ी भंडारे में सैकड़ों लोग खिचड़ी का भोज ग्रहण करते है।
माधव फैंस क्लब हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिदिन खिचड़ी भोज के आयोजन को नवरात्रि के अवसर कर रहा है ।इस खिचड़ी भोज में क्षेत्रीय लोग हर्षोउल्लास के साथ शामिल होते गए।इस खिचड़ी भोज में चावल की खिचड़ी,सलाद व अचार का वितरण आमजन को नवरात्रि की परंपरा के अनुसार किया जाता है।आयोजन में राजेंद्र माधव,दिलीप माधव,पंकज मालवीय,अमन पलासे, नीरज जाखोदिया,चेतन माधव, ललन उइके,सुनील राठौर,के के अग्निहोत्री,आकाश राठौर,गोविंदा जाटव,आकाश जखोदिया,सागर राठौर,विजित मालवीय,शिव राठौर,नंदू जखोदिया, गौरव पटवा,राजा वाड़ीबा,पवन यादव आदि अनेकों सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |