पीएम आवास चयन सूची में गड़बड़ी के आरोप, पात्रों को अपात्र और अपात्रों को कर दिया पात्र घोषित, कलेक्टर से शिकायत जिला कलेक्टर से जांच के आदेश दिए।

😊 Please Share This News 😊
|
आठनेर -बैतूल जिले की आठनेर नगर परिषद के उपाध्यक्ष और आधा दर्जन पार्षदों ने पीएम आवास आवंटन में गड़बड़ी किए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से शिकायत कर प्रधानमंत्री आवास योजना सूची की पुन: जांच किये जाने की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि नगर परिषद आठनेर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के हितग्राहियों से कुल 446 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिसमें जांच दल द्वारा केवल 131 हितग्राहियों को पात्रता सूची में लिया गया है। शेष हितग्राहियों को बिना कारण के आवास योजना से वंचित कर दिया गया है। परिषद द्वारा जिन हितग्राहियों को अपात्र किया गया है उसका विधिवत् कारण भी नहीं दर्शाया गया है। जिसके कारण गरीब हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गये हैं। जिसकी पुनः निष्पक्ष जांच अन्य एजेंसी के माध्यम से कराई जाएं तथा जांच दल द्वारा जिन 131 हितग्राहियों को पात्र सूची में लिया गया है उनकी भी जांच की जाएं। आवेदन में बताया गया है कि राजेश भोजकर पिता नामदेव भोजेकर, रवि/परसराम अडलक, श्याम/भीमराव, बाबूराव/कृष्णा, करणसिंग/कलपाराम एवं अन्य अपात्र हितग्राहियों को जांच दल द्वारा पात्रता सूची में लिया गया जो कानूनन गलत है।
जांच दल द्वारा जिन हितग्राहियों को अपात्र किया गया है, उनका जांच दल द्वारा स्थल निरीक्षण मौके का नहीं किया गया था। बंद कमरे में पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों का चयन किया गया है। शासन की गाईड लाईन के खिलाफ सूची तैयार की गई है। जिसकी जांच की जाना अति आवश्यक है। शिकायतकर्ताओं में उपाध्यक्ष मारोती महाले, पार्षद योगेश जगताप, सुधाकर नागले, फरहा इरशाद काजी, आयशा जानी पठान, रंजिता परेश मगरदे और सुनीता श्रीराम शामिल हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |