भाजयुमो ने भगवा रैली निकालकर हिन्दू सनातनी बंधूओं को तिलक लगाकर की हिन्दू नववर्ष की शुरूवात।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में 2 अप्रैल दिन शनिवार को बालाघाट नगर में हिंदू संगठन द्वारा नववर्ष का स्वागत अलग-अलग तरीके से किया गया। भाजयुमो ने इस दौरान शहर के चौक चौराहों कई स्थानों पर भगवा झंडा लहराया। साथ ही नगर में भगवा बाईक रैली भी निकालकर सनातनी लोगों को तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष की बधाई दी गई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भुपेन्द्र सोहगपुरे ने बताया कि आज विक्रम संवत 2079 शनिवार से हिन्दू नववर्ष प्रारंभ हो गया हैं इसी लिए हम सभी भटेरे के माॅ बिंदेश्वरी मंदिर में एकत्रित हुये है और आने जाने वाले सनातनी बंधूओं को तिलक लगाकर बधाई देकर हिन्दू नववर्ष का कार्यक्रम मनाया गया है। इस दौरान उन्होंने नगवासियों से अपील की कि अपने-अपने घरों में भगवा ध्वज लगाये और शाम के वक्त अपने घरों में दीपक जलाकर नववर्ष मनाये। उन्होंने पुरे जिले की भाजयुमो की ओर से सभी को हिन्दू नववर्ष की बधाई दी। बतादें कि हिंदू कैलेंडर के सभी माह में चैत्र का महीना बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण माना गया है। हिंदू पचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ होता है। जिसमें लगातार 9 दिनों तक देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूप की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना, उपवास और उपासना की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन घर-घर देवी दुर्गा विराजती हैं और पहले दिन कलश स्थापना और मां के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। इसके अलावा चैत्र प्रतिपदा तिथि पर ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी रोमेश सोनवाने ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री गौरव मोनू श्रीवास्तव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे, पुर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगराज टेंभरे, मोनिल जैन, सह कार्यालय मंत्री राहुल जेमी, विजय धामड़े, सिद्धांर्थ वाजपेयी, शुभम शिवालय, सह मीडिया प्रभारी शषि कुमार, रमाकांत डहाके ,संजू वराडे सहित अन्य जिला एवं नगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |