नगर के माता मोहल्ले वार्ड क्र 2 में देशी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है। मोहल्ले की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया

😊 Please Share This News 😊
|
भौरा :- नगर के माता मोहल्ले वार्ड क्र 2 में देशी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है। मोहल्ले की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शराब दुकान को खोले जाने के विरोध में सड़क पर उतर गई हैं। इन महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान खुल जाएगी तो शराबी हमारा निकलना मुश्किल कर देंगे, हमारा मोहल्ला बदनाम हो जायेगा । मोहल्ले के पुरुषों के साथ महिलाएं भी इसके विरोध में आ गई हैं। क्षेत्र के लोग शराब दुकान के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। क्षेत्र के वरिष्ठ लोग अधिकारियों से मिलकर शराब दुकान के खिलाफ ज्ञापन भी दे चुके हैं। शुक्रवार को आबकारी विभाग के सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र देवांगन ने मौका स्थल का निरीक्षण कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया।
स्थानीय रेहवासी बल्लू राठौर, विनोद जोगी, बलराम जोगी, टंटू कहार, रमेश बामने, बलराम जोगी का कहना है कि जिस वार्ड क्रमांक 2 में शराब दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है वहां आसपास बहुत मंदिर हैं। खोले जा रही दुकान के साइड में सैलानी बाबा की मजार हैं। कुछ ही दूरी पर स्कूल हैं। इसी रास्ते से बच्चे स्कूल आना-जाना करते हैं । ऐसे में कैसे शराब की दुकान खोली जा सकती है। आज शुक्रवार को क्षेत्र की महिलाओं ने धरना दिया उन्होंने नारेबाजी करते हुए शराब दुकान का विरोध किया।
वार्ड क्रमांक 2 की महिला मोहिनी जोगी,रीना जोगी,संगीता बामने, पूनम जोगी, रेखा कहार,ज्योति राठौर, संगीता मालवीय, ममता कहार, लक्ष्मी कहार ने कहा कि शराब की दुकान खुल गई तो हमारा यहाँ रहना मुश्किल हो जायेगा। सुबह से शाम तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा, रोज लड़ाई होगी, मोहल्ला बदनाम हो जायेगा। बहू बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। हम किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। इसके लिए हम मुख्यमंत्री के भी पास जाएंगे।
इनका कहना
शुक्रवार को वार्ड क्र 2 में नई खुलने वाली दुकान का निरीक्षण कर जिला आबकारी अधिकारी को रिपोर्ट दी ।
सुरेंद्र देवांगन
सर्किल इंस्पेक्टर आबकारी विभाग बेतुल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |