हिन्दू नववर्ष के लिए भौरा हुआ भगवामय

😊 Please Share This News 😊
|
हिन्दू नववर्ष के लिए भौरा हुआ भगवामय
2 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा,मनाएंगे हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा
भौरा।ग्राम भौरा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राधे मित्र मंडल भौरा के तत्वाधान में गुड़ी पड़वा हिंदू नव वर्ष को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। गांव की गलियों को भगवा रंग की झंडी एवं झंडों से सजाया जा रहा है ,राधे मित्र मंडल भौरा द्वारा हिंदू नव वर्ष एवं गुड़ी पड़वा मनाने का यह लगातार आठवां वर्ष है।2 अप्रैल दिन शनिवार को शोभा यात्रा मां खेड़ापति मंदिर माता मोहल्ला से सुबह 8:00 बजे प्रारंभ होगी, जो रेलवे स्टेशन रोड, आजाद वार्ड, मेन रोड होते हुए मंगल भवन भौरा पहुंचेगी।जहां पर कन्या पूजन ,मां भगवती एवं मां भारती की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।राधे मित्र मंडल भौरा के मनीष खंडेलवाल ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से आयोजन नहीं हो सका था,इसीलिए इस वर्ष लोगों में आयोजन को आयोजन को लेकर भारी उत्साह है। पूरे भौरा को भगवामय किया जा रहा है। राधे मित्र मंडल भौरा के अमित तिवारी ने बताया कि इस वर्ष विशेष आकर्षण के रूप में बैतूल का सबसे फेमस विजय धमाल बैंड शोभा यात्रा हेतु आमंत्रित किया गया है। मंडल के पिंटू राठौर ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |