साहू समाज कन्नौद के द्वारा समाज की आराध्य कर्मा देवी का जन्म उत्सव स्थानीय खेड़ापति गार्डन में मनाया गया

😊 Please Share This News 😊
|
- साहू समाज कन्नौद के द्वारा समाज की आराध्य कर्मा देवी का जन्म उत्सव स्थानीय खेड़ापति गार्डन में मनाया गया
राष्ट्रीय तेली युवा संगठन के प्रांतीय मंत्री नरेंद्र साहू ओर नगराध्यक्ष मनोज साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि माँ कर्मा देवी साहू समाज की आराध्य देवी हैं जब समाज पर संकट आता तो देवी ने समाज को संकट से उबारा
कर्मा देवी ने अपने हाथों से जगन्नाथ भगवान को खिचड़ी खिलाई थी
कार्यकम में सर्वप्रथम माँ कर्मा के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित कर आरती पूजन किया तत्पश्चात छप्पन भोग लगाया गया एवं महा भंडारे का आयोजन किया साथ ही समाज द्वारा पूर्वाध्यक्ष प्रमोद साहू का स्वागत शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट किया गया प्रमोद साहू के द्वारा सामाजिक कार्य के लिए साहू समाज को खेड़ापति परिसर निःशुल्क दिया जाता हैं
इस दौरान साहू समाज खातेगांव के अध्यक्ष के सुभाष साहू युवा जिला अध्यक्ष सुभाष पटेल महेंद्र साहू प्रहलाद साहू गजानंद साहू रामनारायण साहू अक्षय साहू राजकुमार साहू संतोष साहू आदि समाजजन उपस्थित रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |