मत्स्य पालन के लिए महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। 22 मार्च को सुस्वागतम रेस्टोरेंट के सभागृह में महिला मछुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, जिला पंचायत सदस्य अरूणा गजभिये, श्रीमती वंदना बारमाटे, उप संचालक मत्य्क्र विभाग शशिप्रभा धुर्वे, डिप्टील कलेक्ट र श्रीमती आयुषी जैन, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योंति बघेल, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती दीपमाला सोलंकी, सहा संचाचक आदिम जाति कल्यापण विभाग श्रीमती स्मिता भावसार एवं जिले के सभी विकासखंड से आई महिला मछुआ समिति की महिलायें उपस्थित थी।
जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि आज के दौर में महिलाओ की हर क्षेत्र में अहम भूमिका है। आज महिलायें किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है । शासन की मंशा के अनुरूप समूह के माध्य म से महिलायें मत्य्रधा पालन करेंगी तो उन्हें आय का जरिया प्राप्त होगा । प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोददी के भारत को आत्ममनिर्भर बनाने के सपने को पूरा करने के लिये हम महिलाओ को आत्मेनिर्भर बनना होगा । उन्होरने कहा कि किसी भी कार्य को करने में परेशानी तो आती ही है लेकिन हमको उन परेशानियो का सामना करने का साहस रखना होगा । परेशानियों से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है ।
श्रीमती बिसेन ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्तन करते समय कुछ समझ नही आया तो हमे नि:संकोच अपने प्रश्नल पूछना चाहिये। जब हमे कुछ समझ नही आयेगा तो हमें कार्य करने में बाधा आयेगी जिससे हमारा कार्य बिगड सकता है । सरकार मत्य्ह पालन को बढ़ावा दे रही है। हमारे जिले की मछली और झिंगा को पूरे भारत मे अच्छास माना जाता है । केंद्र सरकार और राज्यक सरकार ज्याढदा समूह बनाकर महिलाओ को बढ़चढ़ कर कार्य करने प्रोत्साहित कर रही है । आज के समय में हमको हर परिस्थिती से निपटने व तैयार रहने की आवश्योक्ताा है ।
मछुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला समूहों की हितग्राहियों को शासन की योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई और बताया गया कि शासन द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजना से किस प्रकार लाभ प्राप्त कर सकते है । कार्यक्रम में शासन की योजनाओ से लाभ लेने वाली हितग्राही महिलाओं ने अपने अनुभव बताते हुये अन्य महिलाओं को योजनाओ से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया ।
रिपोर्टर टी.आर पटले
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |