05 दिवसीय भ्रमण पर रवाना हुआ उद्यानिकी किसानों का दल। विधायक श्री बिसेन ने झंडी दिखाकर किया रवाना।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चेरल एक्साटेंशन ‘आत्माा’ वर्ष 2021-22 अंतर्गत जिले के 20 उद्यानिकी किसानों का दल आज 22 मार्च को राज्य के भीतर अमरकंटक, बजाग, डिंडोरी एवं मंडला जिले के भ्रमण पर रवाना हुआ है। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने कृषकों के इस दल को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान श्री सी बी देशमुख, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री एम आर रहांगडाले एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के 20 उद्यानिकी कृषकों का यह दल 05 दिनों के भ्रमण पर गया है। यह दल मंडला एवं डिंडोरी जिले के कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं अमरकटंक के प्रगतिशील किसानों के खेतों का भ्रमण करेगा और खेती की नवीनतम तकनीकी जानकारी हासिल करेगा। इन किसानों द्वारा भ्रमण के दौरान सीखे गये तकनीक ज्ञान एवं प्राप्त किये गये अनुभव का लाभ जिले के अन्य किसानों को भी मिलेगा।
पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने किसानों को प्रशिक्षण भ्रमण पर रवाना करने के साथ ही उन्हें शुभकामनायें दी और कहा कि वे अन्य क्षेत्रों के प्रगतिशील किसानों से सम्पर्क कर उनसे खेती संबंधी नवीनतम जानकारी प्राप्त करें और कृषि उत्पादन के लिए बाजार आदि की उपलब्धता पर भी चर्चा करें। इससे जिले के अन्य किसानों को भी लाभ मिलेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |