आग से गेहूं चने की फसल सहित धान का पैरा जलकर राख।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट/बिरसा। आज दिन शुक्रवार को मालंजखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हेरा मरारीटोला निवासी श्याम लाल खैरवार व श्यामलाल जामरे के खलिहान में लगभग 5 बजे अचानक आग लग जाने से खेत के खलिहान में रखा लगभग एक एकड़ चना एवं एक एकड़ गेहूं सहित 500 बेठ पैरा जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग पर काबू नही पाया गया पीड़ित किसानों ने शासन प्रशासन से आग लगने से फसलों के हुए नुकसान का मुआयना देने की मांग की है।
रिर्पोटर टी.आर पटले
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |