भाजपाईयो ने बीजेपी की जीत का मनाया जश्न। भाजपा कार्यालय में ढोल नगाड़ो और आतिशबाजी कर बाटी मिठाई

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर भाजपा कार्यक्रताओं में हर्ष का माहौल है। इसी वजह से भाजपा कार्यकर्ता पुरे प्रदेश में जमकर जश्न मना रहे है। तो वहीं गुरूवार को बालाघाट जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यर्ताओं और भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम के द्वारा ढोल नगाड़ो और आतिशबाजी करके उत्तर प्रदेश जीत सहित अन्य राज्यो में भाजपा की जीत का जश्न मनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे और भाजयुमो जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र सोहागपुरे सहित भाजपा के पदाधिकारीयों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। बातदें कि देश के यूपी में योगी सरकार की वापसी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की धमाकेदार जीत पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल हैं।
इस दौरान पुर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने कहा कि अभूतपुर्व जनसमर्थन मिलने पर सभी राज्यों की जनता धन्यवाद देते हुये कहा कि प्रभू श्री राम के आशीर्वाद से सरकार बनी है उन्होंने कहा कि कहा जाता था कि युपी में कोई भी सरकार दुबारा नही बनती। लेकिन देश के यशस्वी प्रधाममंत्री के त्याग, तपष्या और राष्ट्र भक्ती का परिणाम है और योगी जी द्वारा 5 सालों तक उत्तर प्रदेश की जतना के लिए किये गये कार्य का परिणाम है कि आज यूपी में अपार जनसमर्थन के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में कभी भाजपा की सरकार नही बनी वहां भाजपा की दो तिहाई बहुमत की सरकार बन रही है। श्री भटेरे ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश बढ़ रह है और विश्व गुरू बनने जा रहा है।
मीड़िया से चर्चा करते हुये भाजयुमो जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र सोहागपुरे ने कहा कि 4 राज्यों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत ने बता दिया है कि जनता मोदी की नीतियों एवं नेतृत्व में विश्वास कर रही है। इस जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा। मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में मोदी और योगी बाबा के जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये।
यूपी जीत के अवसर पर सुरजीतसिंह ठाकुर, किरणभाई त्रिवेदी, श्रीमती मौसम हरीनखेड़े,सजंय खंडेलवाल, रमेश रंगलानी, राकेश सेवईवार, सतीश लिल्हारे, राजेश गोमासे, गुड्डू चौधरी, भारत चौधरी, जुगनू जायसवाल, अखिलेष चौरे,सिद्धांत पाटिल, गजेन्द्र भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं इस दौरान भाजयुमो से जिला मीडिया प्रभारी रोमेश सोनवाने, सह प्रभारी शशी कुमार, जिला महामंत्री गौरव मोनू श्रीवास्तव, संजय ब्रम्हे,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगराज टेंभरे, मोनिल जैन, जिला कोषाध्यक्ष धीरज सुराना, जिला मंत्री अमन गांधी, सह कार्यालय मंत्री, राहुल जेमी, अजय सुखदेवे, विकास कुमार, शिवम बाकले,सहित अन्य जिला एवं नगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।
Reportar T.R. patle
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |