सांसद डॉ बिसेन एवं आयुष मंत्री श्री कावरे ने गोंदिया-समनापुर ट्रेन के नैनपुर विस्तारीकरण का किया शुभारंभ। आयुष मंत्री श्री कावरे ने समनापुर से नगरवाड़ा तक की ट्रेन से यात्रा

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। आज 08 मार्च 2022 को समनापुर रेल्वे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन के मुख्य आतिथ्य एवं मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गोंदिया-समनापुर ट्रेन के नैनपुर तक विस्तारीकरण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के नागपुर मंडल के एडीआरएम श्री जी.व्ही. जगताप, वाणिज्य प्रबंधक श्री दिलीप सिंह, एसडीएम श्री के यसी बोपचे, रेल्वे के अन्य अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और आज के दिन ही गोंदिया-समनापुर ट्रेन का नैनपुर तक विस्तारीकरण कार्य का शुभारंभ हो रहा है। इस उपलब्धि के लिए बालाघाट जिले एवं इस क्षेत्र की जनता को बधाई देता हूं। गोंदिया से जबलपुर ट्रेक के बनने के बाद इस पर मालगाड़ियां ही अधिक चलायी जा रही थी। इस क्षेत्र की जनता की मांग थी कि इस ट्रक पर सवारी गाड़िया प्रारंभ की जाये। आज यह मांग पूरी हो गई है।
सांसद डॉ बिसेन ने कहा कि भारतीय रेल्वे के पास 45 हजार किलोमीटर लंबाई का ट्रेक है, जिसमें से 38 हजार किलोमीटर का विद्युतीकरण हो गया है। शेष ट्रेक का विद्युतीकरण किया जा रहा है। नैनपुर सेक्सन में तीन ट्रेक समनापुर से नैनपुर, नैनपुर से मंडला एवं नैनपुर से सिवनी-चौरई ट्रेक का काम अब पूरा कर लिया गया है। आने वाले समय में इन ट्रेक पर अधिक सवारी गाड़ियां मिलेंगी। उन्होंने आम जन से कहा कि वे टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर करें। स्टेशन से अधिक कमाई होने पर यहां पर अधिक गाड़ियों का स्टापेज मिलेगा। सांसद बिसेन ने समनापुर में ग्रामीणों के आवागमन के लिए रेल्वे स्टेशन के समीप अंडर ब्रिज बनवाने एवं लामता में एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज देने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन मेुं कहा कि समनापुर से नैनपुर तक ट्रेन प्रारंभ होने से इस क्षेत्र की जनता की बहुत दिनों से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। बालाघाट जिला जबलपुर संभाग के अंतर्गत आता है और प्रशासनिक कार्यों के लिए यहां के लोगों का जबलपुर आना-जाना लगा रहता है। अत: नैनपुर तक की ट्रेन को जबलपुर तक बढ़ाया जाये। इस ट्रेक पर बालाघाट होते हुए रायपुर, नागपुर के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी तो इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और व्यापार भी बढ़ेगा। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि सरेखा रेल्वे क्रासिंग, बैहर चौकी, भटेरा चौकी एवं गर्रा चौकी पर जब तक अंडर ब्रिज नहीं बनता है, तब तक छोटे चारपहिया वाहनों एवं दो पहिया वाहनों के लिए अंडर ब्रिज की व्यवस्था की जाये। इससे लोगों को बहुत सुविधा हो जायेगी।
कार्यक्रम में सांसद डॉ बिसेन ने हरी झंडी दिखाकर गोंदिया-समनापुर ट्रेन को नैनपुर के लिए रवाना किया। आयुष मंत्री श्री कावरे ने अपने 10 साथियों के लिए स्टेशन से टिकट लेकन समनापुर से नगरवाड़ा तक की यात्रा भी की।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री पूरनलाल ठाकरे, श्री अभय सेठिया, श्री छगन हनवत, श्री शैलेन्द्र सेठी, श्री जितेन्द्र चौधरी, श्री मोनिल जैन, श्री अभय कोचर, अन्य गणमान्य नागरिक एवं ग्राम समनापुर के ग्रामीण उपस्थित थे।
Reportar T.R. patle
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |