विकासखंड बिरसा में जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय टी.एल.एम.मेले का हुआ आयोजन।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। राज्य शिक्षा केन्द्र म0प्र0भोपाल के निर्देषानुसार आज दिनॉंक 07 मार्च 2022 को विकासखंड बिरसा के सभी 10 जनशिक्षा केन्द्रों में जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय टी.एल.एम.मेले का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में जनशिक्षा केन्द्र शास. कन्या उच्च. माध्य. विद्या. बिरसा में अधिनस्थ 25 प्राथमिक शालाओं एवं 10 माध्यमिक शालाओं के शिक्षक तथा उनके सहयोगी समूह के रूप में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न स्व निर्मित टी.एल.एम.को प्रदर्शन किया गया। टी.एल.एम.मेले का निरीक्षण श्री हेमन्त राणा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बिरसा एवं जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी श्रीमती रमा कनेरे द्वारा किया गया। मेले के आयोजक जनशिक्षक श्री नरेन्द्र राहंगडाले एवं श्री विजय चौकसे तथा निर्णायक के रूप में सेवा निवृत्त प्राचार्य श्री निनावे जी एवं सेवा निवृत्त प्रधानपाठक श्री डी.एस.वराड़े जी उपस्थित रहे ।
Reportar T.R patle
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |