सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान आयुष मंत्री श्री कावरे ने मानेगांव में बच्चों को पिलायी दवा।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। जीवन भर के लिए विकलांग बना देने वाली पोलियो की बीमारी के उन्मूलन के लिए बालाघाट जिले में भी आज 27 फरवरी को सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण प्रारंभ किया गया। मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री राम किशोर “नानो” कावरे ने आज 27 फरवरी रविवार को उप स्वास्थ्य केंद्र मानेगांव में बच्चों को पोलियो निरोधक दवा की दो बूंद खुराक पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने जिला चिकित्सालय बालाघाट में बच्चों को पोलियो निरोधक दवा की दो बूंद पिलाकर इस अभियान का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉक्टर संजय धबड़गांव, मेडिकल ऑफिसर डॉ नीलय जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, बालाघाट एसडीएम श्री के सी बोपचे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आयुष मंत्री श्री कावरे द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महाशिवरात्रि में जिले भर में आयोजित मेलों में छूटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाए और प्रयास किया जाए कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक की आयु का कोई भी बच्चा पोलियो निरोधक दवा की खुराक लेने से वंचित ना रहे।
आयुष मंत्री श्री कावरे द्वारा इस दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र मानेगांव का निरीक्षण किया गया और वहां पर आए मरीजों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम पूछी। मंत्री श्री कावरे ने उप स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई स्वच्छता को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमारा वातावरण साफ सुथरा स्वच्छ होना चाहिए और हम चाहते हैं कि जिले भर में ऐसे ही साफ सफाई स्वच्छता बनी रहे ताकि मरीज लोग आए तो उन्हें भी वातावरण स्वच्छ साफ लगे।
सीएचसी किरनापुर सघन पल्स पोलियों अभियान
पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में विधायक सुश्री हिना कावरे एवं डॉ अखिलेश मराठे BMO किरनापुर द्वारा इस महाअभियान का शुभारंभ किया गया। साथ ही BCM, BEE ,BAM और सुपरवाइजर, ANM, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में विधायक श्री संजय उईके एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील सिंह द्वारा बच्चों को पोलियो निरोधक दवा किराने के अभियान का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा का समस्त स्टाफ उपस्थित था
Reportar T R patle
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |