बे मौसम बरसात के साथ ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद, बारिश तो लाभदायक लेकिन ओलावृष्टि नुकसानदायक।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट/बिरसा।आज शाम लगभग 7 बजे से बे मौसम बरसात के साथ ओलावृष्टि ने किसानों को डरा रखा है । गुरुवार को मंडई क्षेत्र के आसपास के गाँवो में बरसात के साथ ओले गिरे है।। इससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है ।
गुरुवार को बिरसा, दमोह, मंडई क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रो में बे मौसम बरसात के साथ ओलों की बरसात शुरू हुई। बेर के आकार के ओले गिरे जिससे फसलो को भी भारी नुकसान होने की आशंका बताई जा रही है ।
मीडिया से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि यह बारिश फसल के लिए तो थोड़ा लाभदायक हो सकता है ,लेकिन बरसात के साथ ओलो का गिरना किसानों के लिए चिंता का कारण है।
फसलों के नुकसान के लिए किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनकी तबाह हुई फसल का सर्वे करवाकर तुरंत मुआवजा दिया जाए।
Reportar- T.R patle
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |