मार्च माह में 84 नसबंदी शिविरों का आयोजन प्रत्येक शिविर में 30 आपरेशन का लक्ष्य।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह मार्च 2022 में जिले के विभिन्न स्थानों पर 84 नसबंदी शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इनमें से 49 शिविर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए तथा 35 शिविर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए लगाये जायेंगें। प्रत्येक नसबंदी शिविर में 30 नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज पांडेय ने इस संबंध में बताया कि महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 02 मार्च को कटंगी व लामता, 03 मार्च को वारासिवनी, खैरलांजी व परसवाड़ा, 05 मार्च को लालबर्रा व बिरसा, 07 मार्च को किरनापुर, लांजी व बैहर, 09 मार्च को कटंगी व लामता, 10 मार्च को वारासिवनी, खैरलांजी व परसवाड़ा, 12 मार्च को लालबर्रा व बिरसा, 14 मार्च को किरनापुर, लांजी व बैहर, 16 मार्च को कटंगी व लामता एवं 17 वारासिवनी, खैरलांजी व परसवाड़ा में शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार 19 मार्च को लालबर्रा व बिरसा, 21 मार्च को किरनापुर, लांजी व बैहर, 23 मार्च को कटंगी व लामता, 24 मार्च को वारासिवनी, खैरलांजी व परसवाड़ा, 26 मार्च को लालबर्रा व बिरसा, 28 मार्च को किरनापुर, लांजी व बैहर, 30 मार्च को कटंगी व लामता एवं 31 मार्च को वारासिवनी, खैरलांजी व परसवाड़ा में नसबंदी शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 05, 12, 19, 26 मार्च को शिविर लगाया जायेगा।
पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए 02 मार्च को लामता, 03 मार्च को वारासिवनी व परसवाड़ा, 05 मार्च को लालबर्रा व बिरसा, 07 मार्च को लांजी व बैहर, 09 मार्च को लामता, 10 मार्च को वारासिवनी व परसवाड़ा, 12 मार्च को लालबर्रा व बिरसा, 14 मार्च को लांजी व बैहर, 16 मार्च को लामता, 17 वारासिवनी व परसवाड़ा, 19 मार्च को लालबर्रा व बिरसा, 21 मार्च को लांजी व बैहर, 23 मार्च को लामता, 24 मार्च को वारासिवनी व परसवाड़ा, 26 मार्च को लालबर्रा व बिरसा, 28 मार्च को लांजी व बैहर, 30 मार्च को लामता एवं 31 मार्च को वारासिवनी व परसवाड़ा में शिविर लगाया जायेगा । इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में शनिवार 05, 12, 19 एवं 26 मार्च को शिविर लगाकर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें।
जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले इन शिविरों में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा नसबंदी के आपरेशन किये जायेंगें। जिले के विवाहित दम्पत्तियों से अपील की गई है कि वे अपना परिवार सीमित रखें और बच्चे दो से अधिक न होने दें। परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में नसबंदी आपरेशन को अपनाने कहा गया है। महिला को नसबंदी आपरेशन के लिए बाध्य करने की बजाय पुरूष को नसबंदी आपरेशन के लिए आगे आने की सलाह दी गई है। महिला का नसबंदी आपरेशन पुरूषों की तुलना में अधिक जटिल होता है। जबकि पुरूष का नसबंदी आपरेशन आसान होता है और बहुत ही कम समय में हो जाता है।
रिपोर्टर – टी आर पटले
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |