आयुष मंत्री श्री कावरे का 25 फरवरी को बालाघाट आगमन।

😊 Please Share This News 😊
|
बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे का 25 फरवरी को बालाघाट हो रहा है। मंत्री श्री कावरे 24 फरवरी को रात्री 08 बजे भोपाल से भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस से गोंदिया के लिए रवाना होंगें और 25 फरवरी को प्रात: 4.46 बजे गोंदिया पहुंचेंगें और वहां से प्रात: 06 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। मंत्री श्री कावरे प्रात: 11 बजे बालाघाट से प्रस्थान करेंगें और ग्राम भीड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12.30 बजे परसवाड़ा पहुंचेंगें। मंत्री श्री कावरे परसवाड़ा में दोपहर 01 बजे पुलिस, वन एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगें। दोपहर 02 बजे मंत्री श्री कावरे परसवाड़ा से पोंगारझोड़ी के लिए रवाना होंगें और वहां से बगलीपाठ, सरेखा, हर्राभाट होते हुए शाम 6.30 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। मंत्री श्री कावरे 26 फरवरी को दोपहर 12 बजे बघोली की ग्राम पंचायत में खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में गौरव दिवस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |