तेज रफ्तार टवेरा कार पलटने से वाहन चालक मालिक की मौके पर ही मौत।

😊 Please Share This News 😊
|
बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह लगभग 10.30 के भंडेरी से बैगाटोला के तरफ टवेरा कार में सात लोग सवार होकर जा रहे थे जिसमे भंडेरी और बैगाटोला के बीच तेज रफ्तार टवेरा कार खेत में पलटने से भंडेरी निवासी वीर जामरे उम्र लगभग 45 वर्ष वाहन चालक मालिक की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ 4 लोगो को भी चोट लगने की जानकारी मिल रही है। जिन्हे उपचार के लिए बैहर अस्पताल भिजवाया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |