नर्मदा महापुराण जीवन बदलने में सार्थक—–मंत्री श्री कावरे

😊 Please Share This News 😊
|
मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे आज 21 फरवरी 2022 को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव लच्छीटोला में आयोजित मां नर्मदा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में सम्मिलित हुए। कथा स्थल पहुंच मंत्री श्री कावरे ने सर्वप्रथम व्यासपीठ की पूजा अर्चना की एवं व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर विनम्र आग्रह करता हूं कि जब भी आप पुराण सुनने जाए या प्रवचन सुनने जाए तो अपने साथ एक पैन और डायरी भी लेकर जाए। क्योंकि व्यास जी से ऐसी ज्ञान की गंगा बहती है जो हमारे जीवन को बदलने में सार्थक साबित होती है। ऐसे अनमोल वचन हमको अपनी डायरी में नोट करके रखना चाहिए और बार-बार जीवन में उसको पढ़कर उसका अभ्यास करना चाहिए। मां नर्मदा पुराण जीवन बदलने में सार्थक है। उसे अपने चरित्र में उतारना चाहिए। मनुष्य चंचल स्वभाव का होता है अच्छी बातें उसके मन मानस पटल से जल्दी विस्मृत हो जाती है। इसलिए ऐसे अनमोल वचनों को हमें अपनी डायरी में लिख कर रखना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |