देवगांव में गढ़वाल समाज का वार्षिक कार्यक्रम संपन्न

😊 Please Share This News 😊
|
गढ़वाल समाज मलाजखंड का नववर्ष मिलन समारोह देवगांव दमोह में धूमधाम से मनाया गया प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रकृति की गोद में बसे देवगांव में मलाजखंड मंडल के सभी महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग इकट्ठा हुए मंडल अध्यक्ष श्री आर सी नागेश्वर जी ने बताया कि सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन के बाद मुख्य अतिथि धर्मेंद्र वराड़े जी (महासभा अध्यक्ष), योगेश ब्रम्हे जी( सचिव) एवं उमेश अजीत जी (संरक्षक) का स्वागत किया गया ।
भरत हरेंद्र आकाशवाणी गायक द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया गया कार्यक्रम में महिलाओं की गायन प्रतियोगिता एवं बच्चों की कुर्सी दौड़ संपन्न की गई एवं इनाम दिया गया उद्बोधन के बाद सह भोज का आयोजन हुआ एवं सभी महिलाएं पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी ने और मैं गढ़वाल ना गीत पर जमकर नृत्य किया एवं नववर्ष का आनंद लिया।*
*मलाजखंड मंडल के राजकुमार ब्रम्हे (सचिव) मधु बहिरे (कोषाध्यक्ष) विनोद हरिद्वाज ,(सचिव ),योगेश वराडे (उपाध्यक्ष),हेमलाल हिरेंद्र, एनएल नागपुरे, घनश्याम हरिद्वार, प्रमोद नागेश्वर, के एल स्वामी, आदि सभी का सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |