कलेक्टर डॉ मिश्रा ने खनिज निधि से बन रही सड़कों का किया निरीक्षण।

😊 Please Share This News 😊
|
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 09 फरवरी को रामपायली, खरखड़ी एवं नवेगांव-(ख). में जिला खनिज विकास निधि से बनायी जा रही सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री ओमप्रकाश बेदुआ भी मौजूद थे।
जिला खनिज विकास निधि से रामपायली में नागधाम तक 01 किलोमीटर लंबाई की सड़क के लिए 49 लाख 87 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। निरीक्षण में पाया गया कि मौके पर 740 मीटर सड़क ही बनाई गई है। सड़क के डामरीकरण का कार्य भी अच्छी गुणवत्ता का नहीं पाया गया और सड़क निर्माण के साथ साईड सोल्डर भी नहीं भरे गये थे। इसी प्रकार नवेगांव-(ख). से चिचटोला तक 01 किलोमीटर 600 मीटर सड़क निर्माण के लिए 82 लाख 19 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस सड़क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निरीक्षण में डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं पायी गई और साईड सोल्डर भरे नहीं गये है। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इन सड़कों की इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और गुणवत्ता की प्रयोगशाला में जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इन दोनों सड़कों के साईड सोल्डर भी शीघ्र भरने के निर्देश दिये।
खरखड़ी से डोंगरिया तक 03 किलोमीटर 400 मीटर लंबाई की सड़क निर्माण के लिए 01 करोड़ 69 लाख 77 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। इस सड़क के निर्माण में 08 स्थानों पर कल्वर्ट भी बनाये जाना है। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को निर्देशित किया कि वे सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने निर्माण ऐजेंसी लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री को निर्देशित किया कि सड़क का निर्माण कार्य डीपीआर के अनुसार ही करायें। इस सड़क के बनने पर वे पुन: निरीक्षण के लिए आयेंगें।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने जिला खनिज निधि के कार्यों के मूल्यांकन एवं निरीक्षण के लिए नियुक्त उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि वे खनिज निधि से स्वीकृत कार्यों का सतत निरीक्षण करें और एजेंसी द्वारा कराये गये कार्य का सही-सही मूल्यांकन करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |