देश सेवा कर घर लौटे फौजी का उनके पैतृक ग्राम रमगढी में हुआ भव्य स्वागत।

😊 Please Share This News 😊
|
✍️रिपोर्टर-टोपराम पटले
बालाघाट। देश सेवा कर रिटायर होकर घर लौटे बिरसा तहसील अंतर्गत रामगढ़ी निवासी श्री दानिलाल क्षीरसागर के सुपुत्र श्री गणेश क्षीरसागर ने भारतीय नौ सेना (नेवी) में अपनी सेवा कर वापस हुए है।जिनका ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। देश की सीमा की रक्षा के लिए जवानों के प्रति ग्रामीणों का प्रेम और स्नेह बड़ चड़कर दिखाई देता है।
बिरसा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामगढी में गांव वालों ने देश सेवा कर वापस लौटने पर ग्रामीणों के द्वारा भारतीय नौसेना के जवान का बाजे गाजे के साथ जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया गया। रमगढी निवासी सैनिक गणेश क्षीरसागर सेना में सेवा देकर वापस गांव लौटे है। ग्रामीणों ने स्वागत के साथ सम्मान किया। सैनिक गणेश क्षीरसागर के घर वापसी पर ग्राम रमगढी के प्रतिष्ठित व्यक्ति श्री हेमंत राणा बीआरसी, श्री सुशील ठाकरे उपसरपंच, दानीलाल क्षीरसागर, रामानुज राणा, मनोज ठाकरे, युराज ठाकरे, संजय राणा, मधुविश्वराज राणा, निरंजन राणा, विजय ठाकरे, कैलाश राणा, चंदन सिंह कुसरे, सेखा पंचतिलक, लेखराम राणा सहित सभी ग्राम वासियों ने फुल माला पहनाकर सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |