जिले में 149 और मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये 230 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 356 हुई।

😊 Please Share This News 😊
|
02 फरवरी 2022 को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 149 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये हैं। पूर्व में कोरोना पाजेटिव आए 230 मरीजों के ठीक हो जाने पर 02 फरवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 356 हो गई है। इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 356 हो गई है। जिले में 02 फरवरी 2022 तक कुल 10 हजार 745 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 10 हजार 319 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले मे 02 फरवरी 2022 तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। 02 फरवरी 2022 तक जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 79 हजार 242 सैंपल लिये जा चुके है। 02 फरवरी 2022 को कोरोना टेस्ट के लिए 1022 सैंपल एकत्र किये गये है और 1601 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 1015 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।
02 फरवरी को कोरोना पाजेटिव आये मरीजों में खैरलांजी क्षेत्र के 15, बालाघाट नगरीय क्षेत्र के 33 व ग्रामीण क्षेत्र के 11, बिरसा नगरीय क्षेत्र के 05 व ग्रामीण क्षेत्र का 11, किरनापुर क्षेत्र के 04, लालबर्रा क्षेत्र के 12, लांजी ग्रामीण क्षेत्र के 03 व नगरीय क्षेत्र के 02, वारासिवनी ग्रामीण क्षेत्र के 15 व नगरीय क्षेत्र के 03, बैहर ग्रामीण क्षेत्र के 05 व नगरीय क्षेत्र के 10, कटंगी ग्रामीण क्षेत्र के 14 एवं परसवाड़ा क्षेत्र के 06 मरीज शामिल है।
कोरोना पाजेटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |