बैहर एसडीएम श्री नायक ने चंदना,घोड़ादेही एवं कनई की दुकानों का किया निरीक्षण

😊 Please Share This News 😊
|
बैहर एसडीएम श्री नायक ने चंदना,घोड़ादेही एवं कनई की दुकानों का किया निरीक्षण।
ū
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बैहर एसडीएम श्री राहुल नायक द्वारा उपखण्ड बैहर, तहसील परसवाड़ा के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों चंदना, घोड़ादेही एवं कनई का राजस्व एवं खाद्य विभाग के के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किय। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न की मात्रा का भौतिक सत्यापन किये जाने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान चंदना में गेहूं की मात्रा 31.78 क्विंटल कम तथा चावल की मात्रा 11.39 क्विंटल अधिक होना पायी गयी। इस अनियमितता के लिए श्री घनश्याम सोनवाने विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान चंदना (38150008) को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण दिनांक 08 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत करने गया है। इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान घोड़ादेही के निरीक्षण में केरोसिन की मात्रा 580 लीटर अधिक होना पाया गया है। इस अनियमितता के लिए श्री सुनील चौधरी विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान घोड़ादेही (38150037) को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिनांक 08 फरवरी 2022 तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों से खाद्यान प्रदाय के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |